आवश्यक निर्देश
1.जिस विषय में स्नातक प्रतिष्ठा किये है उसी विषय के लिए आवेदन करेंगे|
आवेदन डाटा भरते समय स्नातक खण्ड -3 प्रतिष्ठा विषय का पूर्णांक एवं प्राप्तांक सही सही अंकित करेंगे, अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा ।
2.गलत विषय में आवेदन करने के बाद विषय का सुधार नहीं किया जाएगा , और न ही आवेदन शुल्क वापस किया जाएगा।
3.विषयवार संबंधित त्रुटि को छोड़कर और किसी सुधार हेतु नामांकन कार्यालय में संपर्क करें।
4. ऑनलाइन भुगतान करने के उपरांत आवेदन का हार्ड कॉपी अन्य दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। हार्ड कॉपी जमा नहीं करने पर आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
5. आवेदन प्रपत्र जमा करने के उपरांत काउंटर क्लर्क द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन (Student Copy) वापस प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
नामांकन आवेदन के साथ लगने वाले कागजात
1. ऑनलाइन निर्गत नामांकन प्रपत्र पर फोटो एवं हस्ताक्षर के साथ
2. स्नातक खण्ड - 3 का अंक की छायाप्रति
3. जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (SC/ST/BC-1/BC-2)
4. EWS प्रमाणपत्र (EWS आवेदक के लिए )
5. आधार कार्ड की प्रति